by Dean Graziosi
इस Web Story में हम पांच habbit के बारे में बात करेंगे जिसकी मदत से हम अपने old Rut से बाहर निकल सकते है और अपनी जिंदगी को अपने according control कर सकते है और अपने goal को प्राप्त कर सकते है।
लेखक कहते है कि अगर हम अपने Goal को पाना चाहते है तो हमे इसे एक Strong Why देना चाहिए। एक Strong Why हमे हिम्मत हारने नहीं देता और हम अपने Goal को प्राप्त करेंगे इसकी सम्भावना बढ़ जाती है।
लेखक कहते है कि हमें हमेशा अपने आप को एक Good Story के नजरिये से देखना चाहिए। जो हमारे पास नहीं है उसके लिए उदास होने की वजह जो हमारे पास है उसको लेकर खुश होना चाहिए और उसको और ज्यादा बेहतर करने की कोशिश करनी चाहिए।
हमारे अंदर एक हीरो और एक Villian होता है। हमे अपने अंदर के हीरो को फीड करना चाहिए न कि Villian को। Negative मीडिया और Content से दूर रह कर और knowledgable और अच्छे विचार को सीख कर हम अपने अंदर के हीरो को Strong कर सकते है।
1. Negative Media 2. Confidence 3. Always focus on Our strength 4. Social Circle: हमारे Social Circle के लोग हमारे Battery charger होने चाहिए न कि बैटरी Drainer
लेखक कहते है कि अगर आप अपनी ROI को बढ़ाना चाहते है तो आपको केवल उन काम पर फोकस करना चाहिए जिसमे आप best है और बाकी काम को आपको दूसरो से करवाना चाहिए। इससे आपका टाइम बचेगा और आप अपने स्ट्रेंथ वाले वर्क पर ज्यादा टाइम दे पाएँगे।