Prag Agarwal इंडियन मूल के है जिन्हे Twitter का नया CEO बनाया गया है। इनको अमेरिका की नागरिकता प्राप्त है। वर्तमान में Prag Agarwal सैन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका में रहते है।
Prag Agarwal की लम्बाई 5’6 है जबकि वजन 73 kg है। इनकी राशि कर्क है।
Social Profile of Prag Agarwal
Prag Agarwal Education (प्राग अग्रवाल की शिक्षा)
Prag Agarwal ने अपनी Education B Tech Computer Science में IIT Bombay से की है और उसके बाद PHD Stanford University से किया था।
Prag Agarwal Wife Vineeta Agarwal (प्राग अग्रवाल की पत्नी विनीता अग्रवाल)
प्राग अग्रवाल की पत्नी का नाम विनीता अग्रवाल है। विनीता अग्रवाल ने अपनी एजुकेशन स्टैनफॉर्ड यूनिवर्सिटी और हारवर्ड यूनिवर्सिटी से की है।
विनीता अग्रवाल और प्राग अग्रवाल की सगाई अक्टूबर, 2015 को और शादी जनवरी, 2016 में हुई थी। इन दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम अंश है।
विनीता ने अपनी PHD, Massachusetts Institute of Technology से किया है।
विनीता अग्रवाल ने Institute of Harvard and MIT से Genetic Basis of Common Disease की पढ़ाई कर चुकी
है। इन्होने Cold Spring Harbor Laboratory and Lawrence Livemore National Laboratory से कॉम्प्यूटेशनल रिसर्च भी कर चुकी है।